बेटी को भगाने से विफल हो दबंगों ने मां बेटी को पीटकर किया घायल (संतकबीरनगर से अमित प्रताप मिश्र की रिपोर्ट )

थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव का है मामला

पीड़िता ने धनघटा थाने पर तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने स्थानीय थाने पर शुक्रवार को तहरीर देते हुए बेटी के भगाने के प्रयास में विफल हुए दबंगों द्वारा बेटी समेत खुद की पिटाई का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव निवासी नसीबुन निशा पत्नी सदरे आलम ने धनघटा थाने पर तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया है कि किशनपुर गांव के ही सुधाकर पुत्र मुन्नीलाल व सुधाकर की पत्नी व गुड़िया पत्नी महबूब व आसमीन पुत्री महबुब ने 2 वर्ष पूर्व उसकी नाबालिग बेटी ताहिरा को किसी के साथ बहला-फुसलाकर भगा दिए थे, जिसका मुकदमा चल रहा है। उक्त लोगों ने साजिश के तहत प्रार्थी की दूसरी बेटी को भी अपने घर बुलाकर किसी के साथ भगाने के लिए उसका रहे थे कि उसी समय पीड़िता अपनी बेटी को खोजते हुए वहां पहुंच गई और अपनी बेटी को लेकर अपने घर वापस आने लगी। जिस पर उक्त लोगों द्वारा अपनी योजना में विफल होते देख लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए और पीड़िता और पीड़िता की बेटी को पीट कर घायल कर दिया।पीड़िता ने आगे बताया कि मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव कराया तब जाकर पीड़िता की जान बच पाई। उसके बाद पीड़िता ने एंबुलेंस सेवा 108 से सीएचसी हैसर बाजार पहुंचकर अपना इलाज कराया। उसके बाद थाने पर तहरीर दे दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक संजय पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।