Home
BUSINESS मदरसा के कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान(अकील...
मदरसा के कार्यालय का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान(अकील अहमद खान)
धनघटा-सन्त कबीर नगर।
धनघटा तहसील क्षेत्र के
पौली ब्लाक अन्तर्गत मदरसा बुस्तानुल उलूम में बीती रात नामालूम चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर आलमारी में रखे जेवरात व लाखों रूपए लेकर फरार हो गए।

मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना अबुल कलाम हम्माद मजाहरी ने पौली चौकी इंचार्ज को चोरी की लिखित सूचना दे दी हैं।
सूत्रों के मुताबिक मदरसा के लगभग बीस फ़ीट ही दूरी पर पौली चौकी स्थापित है।
फिर भी मदरसे में चोरी हो जाना पुलिस का अपने ड्यूटी के प्रति सजगता पर सवालिया निशान है।
रमज़ान के महीने में मदरसा में एक माह की बच्चों की छुट्टी हो जाती है।
मदरसा के जिम्मेदार ने बताया कि रोज की तरह इशा की नमाज पढ़ने के बाद मदरसे का मुख्य गेट भी बन्द कर दिया गया था।
बीती रात रमज़ान माह का फायदा उठाते हुए चोरों ने मदरसे के कार्यालय का ताला तोड़ कर उसमें रखे आवश्यक कागजात को तितर-बितर कर दिया।
कार्यालय में रखी प्रधानाचार्य की आलमारी को भी चोरों ने नहीं छोड़ा।
आलमारी में रखे लगभग आधा किग्रा चांदी सात अदद सोने की अंगूठी,व एक सोने की कील एवम् 4500नगद की चोरी कर फरार हो गए।
आलमारी में रखे सिक्को को वजन समझकर मदरसे के छत पर छोड़कर भाग गए।
मदरसे में चोरी की सूचना के विषय में जब पौली चौकी प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी से ली गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है।
बहुत जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दोषियों को जेल में भेजा जाएगा।